शनिवार, 16 मई 2009

घर को आग लगी घर के ही चिरागों से

लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक बात तो साफ है की बीजेपी को तगडा झटका लगा वो भी इसलिए की २००४ की तरह इस बार भी यह पार्टी अतिविश्वास में थी। खासकर एमपी यूपी राजस्थान और महारास्त्र में । मध्यप्रदेश में तो बीजेपी की सीट घटने की वजह स्थानीय नेताओं खासकर मंत्रियों की सांसदों से गुटबाजी ही है। खंडवा की हार शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस और पूर्व मंत्री विजय शाह की महनत का परिणाम है। इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी को हराने में पूरी ताक़त लगा दी। मध्यप्रदेश में बीजेपी को ४ सीट का नुकसान तो भितरघात से ही हुआ है। यानि घर को आग लग गई घर के ही चिरागों से> देखना ये है पार्टी अब इन भितरघातियों से कैसे निपटती है। क्या शिवराज सिंग चौहान कुछ मंत्रियों को हटाने की हिम्मत जुटा पाएंगे। । यदि नही तो आने वाले वक्त में पार्टी को नगरिया निकाय चुनाव में भी कांग्रेस से पीटना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: