गुरुवार, 24 जून 2010

मानसून की भोपाल में दस्तक

आज शाम ६ बजे मानसून के बादलों ने भोपाल में दस्तक दे दी। दिन में भारी उमस थी पारा ३७ पार पहुचा। लोग बेहाल थे। ढलती शाम में घिर आये बदरा बरसे तो मन हर्ष से झूम उठे। बादल अब भी आसमान पे फेरे लगा रहे हैं। मस्त हवा चल रही है। लोग ताल किनारे मौसम का लुत्फ़ लेने उमड़ पड़े हैं। उम्मीद है बादलों की मेहरवानी बनी रहेगी आमीन

3 टिप्‍पणियां:

P.N. Subramanian ने कहा…

भाई साहब, हम कोलर रोड में रहते हैं. आज ३ बजकर १५ मिनट पर जो बिजली गुल हुई वह ४ घंटे के बाद आई वह भी केवल आधे घंटे के लिए. दुबारा आधे घंटे के बाद अब आई है.यहाँ बारिश नाम मात्र के लिए हुई है, कह सकते हैं की बौछारें थी. अलबत्ता हवा में ठंडक है. इसे क्या हम मानसून कहें.

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

बहुत गर्मी है, जरा मानसून को इधर भी भेजो कोटा में।

राज भाटिय़ा ने कहा…

चलिये पुडे ओर पकोडे बनाये हम आ रहे है