बुधवार, 12 अक्तूबर 2011
प्रशांत भूषन को मिले निशाने पाकिस्तान
जिस वक़्त पूरा देश वकील साहब प्रशांत भूषन वल्द पूर्व कानून मंत्री शांतिभूषण को टीवी चैनेलों पे पिटते हुए देख रहा है, मेरे एक मित्र उन्हें सम्मानित होते देखना चाहते हैं। उनका कहना है पाकिस्तान की सरकार प्रशांत भूषन को निशाने पाकिस्तान से नवाजे। क्योंकि वे कश्मीर से सेना हटाने, कसब और अफजल की सजा माफ़ी की ही तो बात कर रहे हैं। ये पाकिस्तान का भी अजेंडा है। आखिर कश्मीर पे ही तो पाकिस्तान ने भारत से ४ युद्ध लड़े और हारे हैं। सेकड़ो भारतीय सैनिको की शहादत को खारिज कर कश्मीर पाकिस्तान को आसानी से हासिल हो सकने की तजवीज़ बता रहे प्रशांत भूषन निशाने पाकिस्तान के सही हकदार हैं, वैसे अरुंधती राय इत्यादि भी दावेदार हो सकते है, लेकिन पिटने की वजह से प्रशांत अव्वल हैं। अन्ना हजारे ने उनके आन्दोलन समर्थक के संसंद परिसर में घुसने पे संयम बरतने की सलाह दी थी लेकिन अब वे प्रशांत पीटक युवको से क्ह रहे हैं की कानून हाथ में नही लेना चाहिए। हिसार में सिविल सोसायटी की तरफ से उमीदवार खड़ा करने के वजाय कांग्रेस को हराने की अपील करने वाली टीम अन्ना को भारी आलोचना झेलना पद रही है। आखिर वे लोग किसका समर्थन क्र रहे हैं। कांग्रेस की कभी भी जीत न हो एसी कामना करते रहे लोग भी अब ये कहते सुने जा रहे हैं की हिसार में तो कांग्रेस ही जीते क्योंकि संसद को नकारने की कोशिश और चुनाव में फतवा जरी करने से लोग अन्ना एंड कम्पनी से खफा हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें