सोमवार, 11 जनवरी 2010
नेपाल की टीम आई कश्मीर की नही
भोपाल में शुरू हुए राष्ट्रीय ग्रामीण खेलों में भाग लेने देश के 22 राज्यों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी टीम आई है लेकिन हमारे अपने ही राज्य जम्मू कश्मीर की टीम नहीं आई। यह आयोजन मप्र सरकार के स्कूल शिक्षा महकमे ने किया है लेकिन कश्मीर के नहीं आने की किसी को चिंता नहीं है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हाल ही में जम्मू में आयोजित समारोह में पनुन कश्मीर संस्था ने सम्मानित भी किया था। कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग कहते नहीं थकने वाली भाजपा की सरकार में कश्मीर की ग्रामीण खेल टीम का नहीं आना, और उस पर कोई गौरोफिक्र नहीं होना किस बात को दर्शाता है? क्या कश्मीर में गांव नहीं हैं?सवाल यह है कि जब कश्मीर के सेबफल से लेकर शॉल तक मप्र की गली गली में आ सकते हैं तो टीम क्यों नहीं आई? स्कूल शिक्षा विभाग के अफसर यह जरूर कह रहे हैं कि हमने तो सभी राज्यों को न्यौता भेजा था, जम्मू कश्मीर भी इनमें शामिल है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
अब कया कहे?
एक टिप्पणी भेजें