सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

फिरंगियों हमारा रुपैया तुम्हारे पौंड पर हो रहा है भारी, एक पौंड पांच रुपैया में


अंग्रेजों को यानी ब्रिटिशर्स को ये नाम उसी वक्त के भारतीयों ने दे दिया था, जब ईस्ट इंडिया कंपनी और उसके जरिए ब्रिटेन की महारानी भारत की सत्ताधीश बन बैठी थी। खैर, मेरा इरादा इतिहास और स्वातंत्र्य समर की गाथा आपको याद दिलाना नहीं है, वह तो हर भारतीय को याद है ही। मैं तो आपको ऐसी बात या वाकया बताने जा रहा हूं जिसका ताल्लुक ब्रिटेन की मुद्रा पौंड से है जिस पर महारानी विक्टोरिया का फोटो होता है और हमारे रुपैया यानी रुपया के मुकाबले में रूपैया की धमाकेदार जीत का है। ज्यादा रहस्य न रखते हुए बता ही देता हूं। अभी मैं एक हफ्ते दिल्ली और एक हफ्ते एनसीआर के हिस्से यानी उप्र के जिला गाजियाबाद में था। आवन-जावन छिटपुट खरीददारी के दौरान बटुए में कई सिक्के आए और गए। एक दिन एक मेडिकल स्टोर पर मैंने पांच सौ रुपए का नोट दिया, बंदे ने हिसाब लगाकर कहा भाई जी आपके पास 10 का नोट हो तो मैं आपको तीन सौ रुपए दे दूं। मुझे लगा बटुए में सिक्कों का वजन कुछ कम होगा सो मैंने 10 का नोट देने के बजाय सिक्का निकाला और उसे दे दिया। ये क्या, उसने मुझे सिक्का लौटाते हुए कहा- ये क्या दे रहे हो भाई जी, ये 10 का सिक्का ना है। मैंने वापस ले लिया और 10 का नोट उसे दे दिया। बाहर आकर मैंने उलट पलट कर सिक्का देखा तो उसके एक तरफ विक्टोरिया का फोटो था ओर चारों तरफ अंकित था, टू पौंडस। अरे, ये मुझे किसी और दुकानदार या टैक्सी वाले ने या रेलवे टिकट काउंटर वाले ने 10 रुपए के सिक्के की जगह दो पाउंड का सिक्का दे दिया। तुरंत नेट पर दर देखी तो एक पौंड बराबर 96.70 भारतीय रुपए। मतलब ये कि ये सिक्का 181 रुपए 40 पैसे का था। अर्थात 171 रुपए 40 पैसे का सीधी फायदा। एक मतलब ये कि कई कई हाथों में घूमता रहा दो पौँड का सिक्का 10 रुपए में ही चल रहा है। जो जॉर्ज पंचम और जो विक्टोरिया सिक्के भारत की छाती पर दो सौ साल चलते रहे अब उन्हें कोई अनजाने में ही सही लेने को तैयार नहीं है। यह देख सुनकर अच्छा लगता है। भारतीय रूपैया कभी वास्तव में पौंड की बराबरी पर आएगा, यह हवाई किले बनाने जैसा सपना नहीं, आखिर एक वक्त था जब ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य अस्त नहीं होता था, आखिर अस्त हुआ ना। आजादी के लाखों दीवानों को मौत के घाट उतारने वाले और भारत राष्ट को विभाजन का दंश देकर लाखों का कत्लेआम होने के हालात बनाने के जिम्मेदार फिरंगियों देख लो तुम्हारी महारानी का फोटो वाला पाउंड पांच रुपए में भी नहीं चल रहा है।